डिस्क्लेमर

मूल विधान : राज्यों/संघ राज्यक्षेत्र प्रशासनों द्वारा अधिनियमित किए गए अधिनियमों का अद्यतन एक सतत प्रक्रिया है । तथापि, प्रत्येक को सुविधा प्रदान करने के लिएराज्य सरकारों और संघ राज्यक्षेत्र प्रशासनों ने इस वेबसाइट परअद्यतन अधिनियमों को होस्ट करने के लिए पहल की है । इस साइट पर उपलब्ध की जाने वाली सामग्री, “जैसी है”आधार पर बिना किसी किस्म की अभिव्यक्त या विवक्षितवारंटी के, जिसके अंतर्गत, बिना किसी परिसीमा के, किसी विशिष्ट प्रयोजन के लिए उपयुक्तता की वारंटी है, उपलब्ध कराई जाती है । राज्य सरकार या संघ राज्यक्षेत्र प्रशासनविशिष्ट रूप से ऐसी किसी सामग्री की शुद्धता, पूर्णता या पर्याप्तता या उसके अद्यतन होने के संबंध में कोई वारंटी या अभ्यावेदन नहीं करता है । कृपया नोट करें कि साइट पर उपलब्ध सामग्री शासकीय रूप से अंगीकृत पाठ का पीडीएफ फार्मेट में सटीक पुन:उद्धरण है । संबंधितराज्य सरकारें और संघ राज्यक्षेत्र प्रशासनबिना किसी सूचना के आवधिक रूप से इस साइट की सामग्री को अद्यतन करते हैं ।

अधीनस्थ विधान :नियमों, विनियमों, अधिसूचनाओं आदि को अद्यतन करना और अपलोड करना तथा उन्हें संबंधित मूल अधिनियमों, जिनके अधीन उक्त अधीनस्थ विधान बनाया जाता है, को सुसंगत धाराओं से जोड़ना, राज्य सरकारों या संघ राज्यक्षेत्र प्रशासनों केसंबंधित मंत्रालयों/विभागों, जो विधान की विषय वस्तु को प्रशासित कर रहे हैं, का कार्य है ।

किसी भी दशा में संबंधितराज्य सरकार या संघ राज्यक्षेत्र प्रशासन, अधीनस्थ विधानों को अद्यतन करने और अपलोड करने के लिए किसी हानि, नुकसान, दायित्व या व्यय, जो उपगत हुआ है या जिसका इस साइट के उपयोग के परिणामस्वरूप होने का दावा किया गया है, जिसके अंतर्गत बिना किसी परिसीमा, किसी त्रुटि, वायरस, भूल, लोप, व्यवधान या उसके संबंध में कोई विलंब है, के लिए दायी नहीं होगा । इस साइट का उपयोग उपयोगकर्ता के एकमात्र जोखिम पर है । उपयोगकर्ता विशिष्ट रूप से यह अभिस्वीकृति देता है और सहमति प्रदान करता है कि संबंधित राज्य सरकार या संघ राज्यक्षेत्र प्रशासनया संबंधित मंत्रालय/विभाग किसी उपयोगकर्ता के किसी आचरण के लिए दायी नहीं होगा ।